केक काटते हुये मनाया जन्मदिन

सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र  रक्षा मंत्री , शहाबुद्दीन, उर्फ शहाबू नेता जनाब राजनाथ सिंह, जी का जन्मदिन बहुत ही शानो शौकत पूर्व जिला अध्यक्ष हरदोई के निवास पर मनाया गया! जिसमें  के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया! उसके बाद में केक काट कर सारे कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा किया गया!और सब को बधाई दी गई


इस मौके पर शहाबुद्दीन, नेता जी फ़ैज़ी ज़ैदी ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व इस्हाक़ अली बाबा खान, ज़िला मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा  पूर्व नगर अध्यक्ष अतुल तिवारी जी बूथ अध्यक्ष मास्टर राजकुमार राठौर, मोहम्मद सईद सिद्दीक़ी,  रानू अंसारी, नगर उपाध्यक्ष सण्डीला अल्पसंख्यक मोर्चा राजकुमार सिंह, बीजेपी नेता शिव कुमार राठौर हैदर रज़ा शकील महमूद, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आफताब खान, उर्फ बब्लू हाफिज नदीम साहब, ज़िला अध्यक्ष अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन आदि लोग मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया