खेत पर किया कब्जा
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मिली जानकारी के अनुसार! ग्राम छनोइया निवासीनी श्रीमती राजकुमारी पत्नी रामकुमार ने लिखित शिकायत थाना कछौना पर देते हुए ,बताया कि विपक्षी इकरार, इसराइल, पुत्र सुंदर ने खेत की जमीन पर बांस की कोठी लगा रखी है! जिसे राजकुमारी ने खेत खाली कराने को कहा,तभी विपक्षीगण दबंगई पर उतारू हो गए ,और गंदी गंदी गालियां देने लगे मना करने पर मारपीट करने लगे झगड़ा बढ़ता देख कर खेतो में काम कर रहे लोगों ने बचाया।