कोथावां ब्लाक मे मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे ओपीडी
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) तहसील ब्लाक कोथावां मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कल्याणमल में लगभग 4, से 5,मेडिकल स्टोर हैं! यह सब मेडिकल की आड़ में भोली भाली जनता को ओ,पी,डी चलाकर इलाज कर रहे हैं!और इंजेक्शन भी लगा रहे हैं!माँ जानकी मेडिकल स्टोर पर दुर्गेश कुमार व विवेक कुमार ने लोगों का इलाज कर रहे हैं! इसके अलावा डॉ बंगाली गंगाराम, और डॉक्टर रामनरेश, आदि क्षेत्र में तमाम झोलाछाप डॉक्टर दवाखाना चला रहे हैं!लोगों को सस्ते इलाज के चक्कर में अपने परिजनों को खो देते हैं! हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं! गलत तरह से मेडिकल लाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं! उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।