कोविड 19 कोरोना वायरस का बढ़ रहा क़द
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है।
संडीला: कछौना, और बेनीगंज कस्बे में 1, हफ्ते का लॉकडाउन, 18, से 26, जुलाई तक बंद रहेंगी बाजार! आवश्यक सेवाएं इसमें शामिल नहीं किराना, की दुकान केवल मंगल और शुक्रवार को 1:00 बजे तक खुलेंगे! फल सब्जी दूध प्रतिदिन 1:00 बजे तक और मेडिकल शॉप प्रतिदिन सुबह 8:00 से रात 9:00, बजे तक खुलेंगे, एसडीएम, मनोज कुमार श्रीवास्तव ने संडीला कछौना बेनीगंज के व्यापारियों के साथ बैठक में निर्णय तीनों नगर पंचायत और नगर पालिका के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।