मानक विहीन हैं शौचालय!

सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार  तहसील ब्लाक भरावन ग्राम मुड़िया खेड़ा मजरा अतरौली निवासी विरजू ने  सिराज टाइम्स की टीम से बताया, कि जो ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ₹12000, प्रति रुपया शौचालय आए थे। उन्हें ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी लाभार्थियों को न देकर उन्हें ठेके पर बनवा रहे हैं। जो मानक विहीन हैं। ग्राम में जितने भी सुलभ शौचालय बनवाए जा रहे हैं। उनमें अव्वल ईट की जगह पीला ईट व सीमेंट मसाला 5.1 की जगह 10.1 का लगाया जा रहा है। जिसका विरोध लाभार्थियों ने किया तो सेक्रेटरी ने अपशब्द का प्रयोग किया!और प्रधान को बुला लिया। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से कहा की प्रधान मैं हूं ,य आप ग्रामीणों की मांग है l शासन प्रशासन जांच कराकर प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ कार्यवाही की जाए।



 


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज