महिलाओं को दिया जागरूकता का संदेश

संडीला, हरदोई (नूर की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम अड्सलिया  मगरा मे महिला जागरूकता का कार्यक्रम कर विकासीय संदेश दे रही नवचेतना सामाजिक कल्याण समाजसेवक समिति -:ब्लाक सण्डीला की ग्रामसभा अटसलिया के मंगरा के ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को  नुक्कड़ महिला सभा के द्वारा महिलाओं के विकास के हित में नवचेतना समिति के अध्यक्ष श्री वीएल शास्त्री जी ने समूहात्मक विशेषात्मक जानकारी प्रदान की व प्रसाशन की अन्य जानकारी जैसे बाल विवाह , भ्रूण हत्या ,नारी शिक्षा ,बालश्रम जैसी जानकारियों को विशेष बलपूर्वक जागरूकता का पाढ बताया तथा  समाजसेवक   वीएल शास्त्री जी ने( मनरेगा)के अन्तर्गत कोरोना महामारी काल में सरकार की मुख्यमंत्री फलोउद्योग योजना की विश्त्रत जानकारी ग्रामीण महिलाओं प्रदान की जिससे मजदूरों को फलयुक्त पौधे मिले व मजदूरीयुक्त अनुदान भी मिल सके तथा अपने हक अधिकार के लिए शसक्त जागरुक होने की जानकारी प्रदान की ।और कोरोना काल में साफ सफाई मास्क ,सेनिटाइजर आदि का अधिकतर उपयोग करने पर विशेष बल दिया।



      तथा महिलाओं को आत्मनिर्भरता का संदेश देकर किसान महिलाओं एक एकड का तिल्लि बीज भी निःशुल्क प्रदान किया। इसप्रकार  नवचेतना समिति के सेवक श्री वीएल शास्त्री के संदेश को श्रवणकर सभी महिलाओं के चेहरे पर जागरूकतायुक्त मुस्काराहट आई और सभी ने नवचेतना समिति अपनी निःशुल्क सदस्यता ग्रहण की और नवचेतना सामाजिक कल्याण का सभी ने संकल्प लिया। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया