नये सदस्यों का स्वागत हुआ
झालू , बिजनौर (अब्दुल रऊफ की रिपोर्ट) विवेकानंद पब्लिक स्कूल में भारत प्रेस क्लब झालू के तत्वाधान मे नये सदस्यों का स्वागत किया गया। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया नए सदस्य इरफान अहमद व रईस अहमद ने क्लब के हित में कार्य करने की बात कही।
अध्यक्ष एहतेशाम अंसारी की अध्यक्षता एवम् महामंत्री संदीप जोशी के संचालन में नए सदस्यों का स्वागत हुआ । उक्त अवसर पर एहतेशाम अंसारी ने कहा की भारत प्रेस क्लब झालू में नये सदस्यों ने शामिल होकर एक अच्छा विकल्प चुना है।
उन्होने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए़ क्योंकि आज के इस दौर में पत्रकारिता करना एक जोखिम भरा काम हो गया है सरकार को शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए । इस दौरान मुख्य संरक्षक शहजाद अंसारी, संरक्षक गौरव शर्मा, अध्यक्ष एहतेशाम अंसारी, महामंत्री संदीप जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज युवी, उपाध्यक्ष इमतियाज़ अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफसर, संगठन मंत्री आबिद अंसारी, गुड्डू पंडित, अल्तमश, रईस अहमद, फईम अहमद एडवोकेट, इरफान अहमद, पुलकित ठाकुर सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।