निर्धनों को राशन एवं मास्क बांटे
संडीला, हरदोई। नूरुद्दीन के अनुसार कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 को लेकर पूर्व नगर अध्यक्ष अतुल तिवारी दो हजार लोगों के भाo जo पाo सांसद को नाम व मोबाइल नंबर दिए कोरोना महामारी से 300, लोगों को राशन वितरण किया मास्क व 2000, सैनिटाइजर का भी वितरण किया साथ ही नगर में राशन कार्ड से लेकर जनधन खाते तक गरीबों के खुलाए है! तथा जो गरीब परिवार थे! उन्हें भोजन दिया तथा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं! और उनके आवास पर जो भी जरूरतमंद आता उसकी जरूर मदद करते हैं! साथ ही पात्र लोगों को उज्जवला योजना गैस कनेक्शन दिलाएं हैं।