पार्कों में पौधारोपण किया
चंडीगढ़। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेक्टर 61, के पार्कों में पौधरोपण किया गया, जिसमें फूल और फलदार पौधे लगाये गए। जैसे आम, अमरूद, जामुन, बिलपत्र,और सूंझना, आदि पौधे लगाए! इस मौके पर हमारी टीम का साथ देने के लिए हमारे छोटे भाई व पंजाब पुलिस में डीएसपी सरदार जतिंदर पाल सिंह ,और मैडम रजनी बजाज , महामंत्री भाई सदाकत अली,
विशाल शर्मा, भाई भूषण भारद्वाज,ने खास तौर पर शामिल होकर पौधरोपण के दौरान मौजूद रहे।