प्रधान से 5 सूत्री जन सूचना मांगी

बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत निपनिया माफी से  प्रेम शंकर ने ग्राम प्रधान से 5 सूत्री जन सूचना मांगी है ,जिसमे राज्य वित्त, तेरहवाँ वित्त ,चौदहा वित्त, की कैश बुक बिल बाउचर सहित सन 2016-17,2017-18,2018-19,2019-2020,2020 से दिनांक 13-7-2020 तक की प्रमाणित छायाप्रति, मनरेगा की कम्प्यूटर की कैश बुक बिल वाउचर पत्रावली सहित सन 2016-17,2017-18,2018-19,2019-2020,2020 से दिनांक 13-7-2020 तक की प्रमाणित छायाप्रति,  ग्राम पंचायत निपनिया माफी में स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन के तहत बने शौचालय लाभवन्तित लाभार्थी व कैश बुक की प्रमाणित छायाप्रति,


ग्राम पंचायत निपानिया माफी में की गई खुली बैठक व मासिक बैठक की कार्यवाही रजिस्टर सन 2016-17,2017-18,2018-19,2019-2020,2020 से दिनांक 13-7-2020 तक की प्रमाणित छायाप्रति तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभ वन्तित लाभार्थी व पात्र अपात्र सूची की सन 2016-17,2017-18,2018-19,2019-2020,2020 से दिनांक 13-7-2020 तक प्रमाणित छायाप्रति आदि सूचना जाननी चाही है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया