राहगीरों का आवागमन हुआ मुश्किल
संडीला, हरदोई (नूर की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार तहसील ब्लाक बेहंदर के अंतर्गत ग्राम गोडवा भूप प्रधान तिलक राम द्वारा 5 वर्ष बीत चुके हैं। गांव में कोई भी विकास कार्य जमीनी स्तर पर नहीं कराए गए हैं! जिससे ग्राम की सारी गलियां कच्ची हैं। हल्की बरसात होने से गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है। भारत सरकार द्वारा प्रधानों को कई अधिकार दिए गए हैं। लेकिन इस ग्राम सभा में कहीं भी प्रधान ने न तो नाली बनवाई न खड़ंजा ही लगाया है। पंचायत निधि के पैसे को ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी डकार गए हैं। सरकार को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। गांव वालों का कहना है। ग्राम प्रधान ने कोई विकास कार्य नहीं कराए हैं। सरकार जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराएं।