राहगीरों को उठानी पड़ रही दिक्कतें

सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार   तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक बेहंदर ग्राम संतोषा की ग्राम दहीनारखेड़ा में विकास कागजों पर काफी तेजी से बढ़ रहा है! ग्राम प्रधान नसरुद्दीन के कार्यकाल के 5, वर्ष पूर्ण होने वाले हैं! सड़क नाली खड़ंजा का खस्ता हाल है! लोग गांव की गलियों से निकलना नहीं चाहते हैं!


क्यों कि ग्राम पंचायत संतोषा के जितने मजरे हैं! सभी मजरों का यही हाल है! ग्राम सभा में कोई भी कार्य पूर्ण नहीं कराए गए हैं! मिली जानकारी के अनुसार सब कार्य मौजूदा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की सांठ गांठ से सरकार का लाखों का चूना लगा चुके हैं! ग्राम वासियों कि मांग है प्रशासन से प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्य वाही कराए जाने की मांग है! साथ ही संतोषा में कुछ लोग खड़ंजा सड़क पर कब्जा करके रास्ता अवरोध कर रखा है!  जिससे लोगों को निकलने में दिक्कत होती है! इस बात को लेकर ग्राम वासी प्रधान के पास गए! और अपनी समस्या बताई पर प्रधान के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा है! लोगों का कहना है! कि ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही है।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया