रहीमाबाद मार्ग की हालत बदतर
संडीला, हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी चौराहे से रहीमाबाद गहदो संपर्क मार्ग जर्जर व गड्ढों में तब्दील हो गई है! यह संपर्क मार्ग संडीला वाया गदौरा से जुड़ा है! इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं! जब से सड़क बनी है! तब से आज तक इस सड़क पर दुबारा मरम्मत कार्य नहीं किया गया है! इस मार्ग से राजधानी लखनऊ तक आवागवन होता है! हरदोई बॉर्डर तक सड़क खस्ता हाल है! हल्की बरसात होने से यह गड्डे पानी से भर जाते हैं! जिससे दो पहिया बाइक सवार गिरकर जख्मी हो जाते हैं! शासन प्रशासन को चाहिए कि इस मार्ग की मरम्मत पी0डब्लू0डी0 के माध्यम से कराई जाये जिससे आवागमन में परेशानी न हो संडीला, हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी चौराहे से रहीमाबाद गहदो संपर्क मार्ग जर्जर व गड्ढों में तब्दील हो गई है! यह संपर्क मार्ग संडीला वाया गदौरा से जुड़ा है! इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं! जब से सड़क बनी है! तब से आज तक इस सड़क पर दुबारा मरम्मत कार्य नहीं किया गया है!
इस मार्ग से राजधानी लखनऊ तक आवागवन होता है! हरदोई बॉर्डर तक सड़क खस्ता हाल है! हल्की बरसात होने से यह गड्डे पानी से भर जाते हैं! जिससे दो पहिया बाइक सवार गिरकर जख्मी हो जाते हैं! शासन प्रशासन को चाहिए कि इस मार्ग की मरम्मत पी0डब्लू0डी0 के माध्यम से कराई जाये जिससे आवागमन में परेशानी न हो