रुख्सार सिविल सेवा मे अपना भविष्य सवारना चाहती है
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में राजाजी पुरम निवासी छात्रा रुख्सार के पिता डाक्टर मसूद आलम सण्डीला स्थित सी,एच,सी,मे जनरल फिजीशियन व अधीक्षक है।माँ डाक्टर नसरीन दंत चिकित्सक है। इनकी बेटी रुख्सार सिविल सेवा मे अपना भविष्य सवारना चाहती है। वह आई, ए,एस, अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती है।
रूख्सार ने इंटर मे 99,5.प्रतिशत अंक हासिल किए। इंग्लिश मे 98, बायो फिजीशियन एजुकेशन और बायोटेक भनोलाँ जी ने 100=100,अंक हासिल किए।वह कहती है।मै शिक्षको का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने अच्छा गाइडेस दिया। मेरे पिता मसूद आलम और माँ नसरीन द्वारा शिक्षा को लेकर हमेशा प्रेरणा देना आज सार्थक हुआ। मै उस दिन के इंतजार में हूँ। जब मुझे भारतीय विदेश सेवा में जाने का मौका मिले और देश के लिए कुछ कर सके।