समाजवादी नीतियों का खूब प्रचार-प्रसार करते हुये नज़र आये जिलाध्यक्ष
हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, अलंकार सिंह, अतुल उपाध्याय, अमित सिंह मीतू , सईद अहमद, कपिल सिंह , धर्मेद्र सिहं, अभिनव राजपूत , सोहेल खां व गांव के पास कार्यकर्ताओं ने ककवाही रमपुरा , चक , शिवपुरी ककराली में समाजवादी आवाहन संदेश पत्र वितरित कर समाजवादी नीतियों का प्रचार प्रसार किया गया सपा जिलाध्यक्ष जीतू वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में माननीय अखिलेश यादव जी ने जो विकास कार्य कराए थे जनता को बस वही कार्य दिख रहे हैं है बीजेपी की मोदी योगी सरकार ने जनता को धोखा दिया है अखिलेश ने नौजवानों बेरोजगारों 5 लाख सरकारी नौकरी 40 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया लेकिन मोदी योगी ने न सरकारी नौकरी दी न रोजगार दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, अलंकार सिंह, अतुल उपाध्याय, अमित सिंह मीतू , सईद अहमद, कपिल सिंह , धर्मेद्र सिहं, अभिनव राजपूत , सोहेल खां व कार्यकर्ता मौजूद रहे।