संडीला मे भाकयू सावित्री गुट की बैठक संपन्न

संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार आज भारतीय किसान यूनियन सावित्री के तहसील अध्यक्ष संडीला के रईस अहमद के नेतृत्व में उनके आवास पर एक बैठक की गई बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रफीक लंबू और उनके सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे l इस मौके पर संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई और कुछ देश के अन्नदाता किसान भाइयों के मुद्दों पर बात हुई l संडीला शहर के कुछ मुद्दों पर बात हुई l इस मौके पर संगठन मैं कुछ पदाधिकारियों को तहसील की जिम्मेदारी दी गई l जगजीत सिंह जी को तहसील प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई l


अशोक कुमार को तहसील उपाध्यक्ष अशोक कुमार जी को तहसील उपाध्यक्ष व कमल कुमार जी को तहसील महामंत्री नियुक्त किया गया l वह निर्मल कुमार जी को सदस्यता दी गई!व विमल कुमार जी को सदस्यता दी गई l सबने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए शपथ ली l इस मौके पर मौजूद रहे l जिला विधिक सलाहकार एजाज अली एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष गुलाम वारिस,  आकिल बाबा,  नौशाद, आमिर,  जमील गांजी और तमाम सम्मानित साथी मौजूद रहे ! उक्त रिपोर्ट नूर ने दी ।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया