सपा जिला उपाध्यक्ष ने अपनी नीतियों से अवगत कराया

हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार सपा के अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सपा जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू के नेतृत्व में सवायजपुर विधानसभा के ब्लॉक भरखनी के गांव भोरापुर,असमध, जमुहार, गुरधारू, गांव में जाकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का   संदेश पत्र लेकर अपनी टीम के साथ घर घर पहुंच कर पार्टी का आह्वान पत्र वितरित किया।जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू के द्वारा साइकिल से घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी के संदेश को  पहुंचाया व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना  की वजह से लॉक डाउन होने के समय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण की गई राहत सामिग्री व अन्य कार्यो को भी बखान किया। माननीय अखिलेश यादव जी के द्वारा समाजवादी सरकार में किए गए काम के बारे में लोगों को बताया और इस सरकार के द्वारा लगातार किसान, नौजवान, छात्रों, गरीब जनता के विरोध में जो काम किए जा रहे हैं डीजल पेट्रोल की महंगाई से किसानों के ऊपर जो मार पड़ रही है  इनकी  जन विरोधी नीतियों के बारे में के लोगों को बताया सोशल  डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाजवादी नीतियों का प्रचार प्रसार किया इस दौरान  सचिन कश्यप, यशवीर सिंह यादव, धीरज कुमार, दुर्गेश कश्यप ,कामरान खान, हैदर नियाजी, मलिक वहीद हसन, आदि मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया