सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दे रहे जानकारियां
सण्डीला , हरदोई । मिली जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम भिठौली व ग्राम गंगाखेडा में नवचेतना सामाजिक कल्याण समाजसेवक समिति रजि०( उ०-प्र०) के समिति अध्यक्ष श्री वीएल शास्त्री के द्वारा सरकार की चलायी जा रही!योजनाओं को ग्राम स्तर पर छोटी-छोटी नुक्कड जन सभाओं के जरिए दे रहे विकासीय संदेश और करा रहे महामारी काल में सरकार की मनरेगा मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री फलोउद्योग योजना, महिलाओं के लिए समूहात्मक गठनयुक्त योजनाओं का संदेश तथा नवचेतना समिति की जागरूकता युक्त सदस्यता की सामाजिक कल्याण के प्रति लोगों को संदेशित किया।तथा सभा में उपस्थिति गाँव के निवासी गणो के बीच नवचेतना सामाजिक कल्याण समाजसेवक समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री वीएल शास्त्री व कोथावा के ब्लाक अध्यक्ष उदित शुक्ला भिठौली ग्राम सेवक ब्रजेश कुमार अर्कवंशी व समाज सेवक रिजवान आदि समाज सेवक उपस्थिति हुए ।