सरकार जगाओ सप्ताह मनाया, सौंपा ज्ञापन

भारतीय मज़दूर संघ में उबाल


लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई कि भारतीय मज़दूर के केंद्रीय एवं प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे देश में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अपनायी जा रही श्रमिक / कार्मिक विरोधी नीतियों के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पूरे देश में भारतीय मज़दूर संघ से सम्बद्ध समस्त यूनियनों / संगठनों / फेडरेशनों के द्वारा अपने अपने विभागाद्यक्षों / सहायक श्रमआयुक्तों / जिलाधिकारियों के माध्य्म से माननीय प्रधामंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन प्रेषित किया जाना है। तदक्रम में भारतीय मज़दूर संघ का सहयोगी संगठन उत्तर प्रदेश विद्युत मज़दूर संघ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं सहित ज्ञापन जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारियों की भर्ती से रोक को हटाना ,पुराने दैनिक वेतन/वर्कचार्ज के नियमित कर्मचारियों की पुरानी सेवाओं को जोड़कर पेंशन का निर्धारण किया जाना,रिक्त पदों को भरा जाना तथा आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया जाना तथा दैनिक वेतन/वर्कचार्ज /संविदा के कर्मचारियों को रेगुलर किया जाना,रोके गए भत्ते तथा DA को बहाल किया जाना, श्रम कानूनों का कड़ाई से पालन किया जाना , बढ़ाये गए काम के घंटों को पूर्ववत 8 घंटे किया जाना, इत्यादि।


  उत्तर प्रदेश विद्युत मज़दूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद इलियास एवं वरिष्ठ विद्युत कर्मचारी नेता अवधेश श्रीवास्तव तथा रोडवेज कर्मचारी संघ के दिनेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय लखनऊ में जाकर ज्ञापन सौंपा गया। 


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज