शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार नगर के अमर जवान चौक पर कानपुर में हुए आतंकी द्वारा हमले में शहीद अमर जवानों को भारतीय किसान यूनियन सावित्री के द्वारा सच्चे दिल से श्रद्धांजलि दी गई और 2, मिनट का मौन,रखा!
और सरकार से मांग की विकास दुबे जैसे आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ कर गोली मारने का आदेश दे,जिससे शहीद जवानों  की आत्माओं को शांति मिले भगवान उनके परिवारों को सहनशक्ति दे!


इस मौके पर मौजूद रहे जिला अध्यक्ष रफीक लंबू,  युवा जिला अध्यक्ष चांद बाबू,  जिला महासचिव फैसल अंसारी,  रितेश वर्मा, रोहित कुमार,  नगर अध्यक्ष फिरोज अंसारी,  युवा नगर अध्यक्ष अयाज अंसारी,  जिला सचिव वकीलअमान मंसूरी,  अकील बाबा, आमिर आसिफ,  कुरेशी तारीख और तमाम सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।


 


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया