उप स्वास्थ् केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहाता हुआ

संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के अनुसार  विकासखंड भरावन ग्राम बरगदी मजरा पीपर गांव उप स्वास्थ्य केंद्र तो बना है! पर कोई स्वास्थ्य कर्मी व उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात नहीं है! इस भवन का निर्माण सन 2005, को हुआ था!


तब से आज तक इस भवन में कोई स्वास्थ्य कर्मी ऐनम तक नहीं आई है! इसकी जानकारी ग्राम प्रधान अमित सिंह द्वारा शासन व प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग से लिखित कई बार मांग गई पर आज तक कोई भी कर्मचारी इस भवन में नहीं आया जिससे ये  भवन सूना सूना सा है!और उपचार के लिए लोगों को भरावन तथा प्राइवेट अस्पताल नेवादा से कराना पड़ता है।शासन प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर। स्वास्थ्य कर्मचारी व एनम को नियुक्त किया जाए!


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज