वृक्षारोपण किया गया
सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट ) मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलई में पंचायत मित्र के द्वारा लेखपाल से कहकर खलियान को नपा कर उसकी मेड़बंदी चारों ओर से मनरेगा के अंतर्गत कराया गया है! गांव के बच्चों के लिए मैदान भी बनवाया गया है! मैदान में पानी पीने के लिए एक हैंड पाइप भी लगाया गया है मैदान के चारों ओ र से स्वच्छ भारत हरा भरा के तहत पंचायत मित्र मनोज सिंह अर्कवंशी और अन्य ग्रामवासी वृक्षारोपण किया।