ये गड्ढा दे रहा मौत को दावत

सण्डीला, हरदोई ( नूर की रिपोर्ट )  मिली जानकारी के अनुसार  नगर क्षेत्र के अंतर्गत इमलियाबाग अतरौली रोड पप्पू आरा मशीन के सामने *नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेoसीoबीo* द्वारा लगभग 6,  फुट गहरा गड्ढे की खुदाई की गई है! इस गड्ढे के पास 11000,  वोल्टेज डबल पोल जिस पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है! बगल में *एलo टीo* लाइन का है! इसके बीच में यह गड्ढा खुदा हुआ है! अधिक बरसात होने पर 11000,  पोल खंभे धस सकते हैं! और बड़ा हादसा हो सकता है! नगर पालिका प्रशासन से मांग है कि इस गड्ढे को बंद करा दें जिससे कोई बड़ा हादसा ना होने पाए।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया