Posts

Showing posts from August, 2020

आबिद अली चौसा का हुआ इंतेकाल

 (वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मास्टर आबिद अली साकिन ग्राम चौसा - रेउसा तहसील बिसवां का इंतेकाल आज शाम लखनऊ में हो गया।  उनकी तदफीन कल सुबह इंशा अल्लाह आबाई गांव चौसा मे होगी । कारी माजिद अली व मौलाना साजिद अली, सफीर नदवा ने उनके लिए दुआ ए मगफिरत की अपील की है। आमीन! 

सरकार को लाखों का चूना प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने लगाया

Image
• मानक विहीन शौचालय व खड़ंजा, शासन द्वारा लगाया गया जुर्माना !  • सिराज टाइम्स की खबर का असर , उच्च अधिकारी ने दिए निर्देश संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन की रिपोर्ट) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक संडीला मिली जानकारी के अनुसार उत्तर कोध में बने अधूरे शौचालय कुछ शौचालय में सीट नहीं है! तो किसी में पल्ले ही नहीं लगे हैं! जिससे यह साबित होता है! कि सरकार को लाखों का चूना प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी मिलकर लगा चुके व हड़प चुके हैं! मिली जानकारी के अनुसार उत्तर कोध ग्राम सभा में जितने भी शौचालय बने हैं! वह सब अधूरे हैं! जिसकी शिकायत सूरज, नरेश, रामसनेही, अयोध्या, राम कुमार, श्री कृष्ण, ने  खण्ड विकास अधिकारी से की थी!जो बेहड़ा गांव में खड़ंजा निर्माण किया गया था! वह मानक विहीन है! जिसकी जांच में शिकायत सही पाई गई जिसकी खबर सिराज टाइम्स में पहले भी प्रकाशित हो चुकी है! ग्राम प्रधान अपने आप को दबंग व्यक्ति कहलाता है! शासन की तरफ से प्रधान के ऊपर जुर्माना भी हुआ है! 51164, रुपए का जुर्माने की रकम शासन व प्रशासन की तरफ से वसूल की जाएगी!  

सीओ पीयूष कुमार का हुआ ट्रांसफर, सुशील कुमार बने सीओ

 (वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय का स्थानांतरण के बाद आज बिसवां सीओ पीयूष कुमार सिंह का भी ट्रांसफर हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले से आये सुशील कुमार सिंह बिसवां के नवागत सीओ बने। 

प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय का हुआ स्थानांतरण

Image
(वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय का स्थानांतरण हो गया है, इसके बाद से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि जब से श्री राय ने बिसवां कोतवाली की बागडोर संभाली उसके बाद से अपराधियों के हौसले पस्त होने लगे। प्रभारी निरीक्षक ने हमेशा अपराध पर लगाम कसने के लिए दिन-रात एक कर दिया । बृजेश राय का ट्रांसफर थाना रामकोट में हो गया है और बिसवां कोतवाली में इंद्रजीत सिंह नए कोतवाल के रूप में थाना मिश्रिख से ट्रांसफर होकर आए हैं।

आज़ादी मे शेखुल हिंद मौ• महमूद उल हसन का एक नुमाया क़िरदार

Image
नई दिल्ली / लखनऊ : जंग-ए-आज़ादी मे हिन्दुस्तानियों की क़यादत करने वाले हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी और ख़ुफ़िया तहरीक “रेशमी रुमाल” की बुनियाद डालने वाले, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के संस्थापक शेखुल हिंद मौलाना महमूद-उल-हसन {रह.} 30 नवम्बर 1920 को इंतक़ाल कर गये तो उनकी मय्यत को देवबंद मे ग़ुसुल के लिये उतारा गया तो उनका बदन बदन न रह कर सिर्फ़ हड्डियो का ढाँचा रह गया था और उनकी उन हड्डियो और खाल पे सिर्फ़ हंटरो की मार के रंगें निशान थे , ये देख वहाँ मौजूद लोग रो पड़े थे। 1851 में उत्तर प्रदेश के बरेली में आपकी विलादत हुई थी, जब आपकी उम्र पंद्रह साल की थी तब देवबंद में दारुल उलूम मदरसे की बुनियाद रखी गयी थी, और आपको देवबंद के इस मदरसा का सबसे पहला शगिर्द बनने का शर्फ़ हासिल हुआ। दारूल उलूम में तदरीस के बाद वहीं दर्स देने का काम भी जारी कर दिया। इल्मी क़ाबिलियत का अंदाज़ा लगाने के लिए ये बात काफ़ी होगी कि मौलाना ओबैदुल्लाह सिंधी, मौलाना अशरफ़ अली थानवी रहमतूल्लाह अलयही ,मौलाना हूसैन अहमद मदनी, रहमतूल्लाह अलयही, मौलाना अनवर शाह कश्मीरी रहमतूल्लाह अलैह०, मौलाना किफ़ायतुल्लाह , रहमतूल्लाह अलैह०, मौलान...

भा० कि० यू० की बैठक संपन्न

Image
संडीला, हरदोई ( नूरुद्दीन की रिपोर्ट) भा० कि० यू० सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू के कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई ! इस बैठक में युवा नगर अध्यक्ष आजाद अंसारी के नेतृत्व में तमाम नए सदस्य पदाधिकारी को जोड़ा गया! और संगठन को मजबूत करने पर गहन विचार विमर्श किया गया! इस मौके पर सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे मोहम्मद अयाज मोहम्मद, सुफियान, रोहित वर्मा, रमेश शर्मा, अनिल कुमार, फहीम, मोहम्मद आरिफ, इसराइल, मोहम्मद इमरान, आदि सम्मानित पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे! और इन सभी लोगों ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया और इसमें नगर अध्यक्ष फिरोजअंसारी, जी ने सभी सदस्यों से हाथ जोड़कर अपील की है कि संगठन को आगे बढ़ाना है!और अपने किसान भाइयों की हर समस्याओं का हल निकाला जाएगा! इस मौके पर कार्यालय में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे । यह रिपोर्ट नूरुद्दीन ने दी।        

नये पदाधिकारी जुङे

Image
संडीला , हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू के जिला कार्यालय पर एक बैठक हुईl बैठक में कुछ नए पदाधिकारी जोड़े गए हैंl जिसमें मोहम्मद सलीम वार्ड नंबर 19 के नगर अध्यक्ष बनाए गएl फहीमुद्दीन लवली ग्राम सभा अध्यक्ष और मोहम्मद सुफियान सदस्य नूर अहमद सदस्य बनाए गए, इस मौके पर मौजूद रहे / युवा नगर अध्यक्ष अयाज अंसारी,चांद बाबू युवा जिला अध्यक्ष,मोहम्मद शफीक महासचिव,आसिफ कुरेशी मोहम्मद अमान और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेl हमारा लक्ष्य है, किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू भाई के कंधों को मजबूत करना और अपने संगठन को मजबूत करना जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन सावित्री सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए।  

मिलीभगत से सरकार को विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे

Image
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन की रिपोर्ट) ब्लाक कोथावां चंदपुर मजरा फरेंदा में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से सरकार को विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं! मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चंदपुर में जो इंटरलॉकिंग का मानक पूरा दिखाया गया है! वह रामस्वरूप के मकान से रतन के घर तक लेकिन इंटरलॉकिंग रोड से गजराज के मकान तक ही हुई है! रामस्वरूप ने बताया कि गांव में10,परसेंट ही शौचालय बने हैं! जो पात्र व्यक्ति थे! उन्हें न देकर प्रधान ने अपने चहेतो को शौचालय व आवास दिए हैं! प्रधान ने प्रति शौचालय से एक एक 1000, रूपये भी वसूला गया है! चिरैया तालाब से मल्हेरा बॉर्डर तक दो लाख 85000, का फर्जी पेमेंट निकाल लिया गया जिन लोगों ने मनरेगा में जॉब कार्ड धारक हैं! उन्होंने काम किया उनकी मजदूरी खाते में नहीं डाली गई उन लोगों से ठेके पर काम कराया गया है! ड्रेन की सफाई तालाबों की खुदाई नाली खड़ंजा आदि कार्य कागजों पर ही दिखाए गए हैं! जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं कराया गया है! गांव में निकलने लायक कोई रास्ता नहीं है! गांव के अंदर के तालाब के पानी का निकास तक नहीं बना है! नाली जिससे ह...

क्लीनिक का किया उद्घाटन

Image
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन की रिपोर्ट) नगर क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली रोड निकट बाईपास आई आर इंटर कॉलेज चक्कर रोड पर आज दिनांक 7/ 8/20/20 को हेल्थ केयर फार्मेसी एंड क्लीनिक का उद्घाटन सुबह 11:00 बजे डॉक्टर एसo अहमद ने फीता काटकर किया हेल्थ केयर फार्मेसी एंड क्लीनिक पर हर प्रकार की अंग्रेजी यूनानी और जानवरो की दवाई उचित मूल्य पर मिलती हैं! इसकी जानकारी मुशीर अहमद व तुफैल अहमद ने दी और सिराज टाइम्स की पूरी टीम को आमंत्रित किया गया इस मौके पर टीम ने अपना फर्ज़ निभाते हुए कवरेज कि और वहा काफी सदस्य मौजुद रहे!

मरीजों को मेडिसिन व मास्क बांटा

Image
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन की रिपोर्ट) राजधानी लखनऊ मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिलावरनगर हेल्थ केयर क्लीनिक डॉक्टर पूजा ने बताया, कि इस लॉकडाउन कोरोना महामारी को देखते हुए। गरीब परिवार के मरीजों को मेडिसिन व मास्क निशुल्क में दी गई है। और जो भी गंभीर मरीज आते थे। उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया जाता था!तथा मेडिसिन भी निशुल्क में दी जाती थी। जैसे खांसी, बुखार,आदि होती है। तो उन्हें मेडिसिन देने के बाद डॉक्टर पूजा मरीजों को मुफ्त सलाह देकर लखनऊ प्राइवेट य सरकारी अस्पताल में दिखाकर उपचार ले सकते हैं। कोविड-19 को लेकर प्रशासन की शक्ति के बाद भी करोना, जैसे घातक बीमारी पैर पसार रही है। कोरोना महामारी कोविड-19, में 7 से 8, मरीज ऐसे आए थे। जिनकी 4 से 8 घंटे में मृत्यु हो गई, हेल्थ केयर क्लीनिक को खुले 9 माह हो रहे हैं। डॉ पूजा ने बताया इस करोना महामारी के दौरान में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किए गए व मुफ्त मेडिसिन भी दी गई लोग डॉक्टर पूजा की प्रशंसा व सराहना कर रहे हैं! डॉक्टर पूजा एक समाज सेविका भी हैं!जिससे लोग प्रशंसा करते है।   

अब हो रहा RTO कार्यालय भ्रष्टाचार से मुक्त

Image
संडीला, हरदोई ( नूरुद्दीन की रिपोर्ट) सूचना के अनुसार संभागीय निरीक्षक प्राविधिकी ( आर.आई ) विकास कुमार यादव स्वच्छ छवि व भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को लेकर हरदोई आर.टी.ओ.ऑफिस को दलालों से मुक्त रखने का पूरा पूरा प्रयास कर रहे हैं! तथा ड्राइविंग लाइसेंस में चल रही दलाली पर कसा शिकंजा अगस्त सन 2019, में हरदोई जनपद का चार्ज लेते ही l सबसे पहले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया आर. आई विकास कुमार यादव एक अच्छी छवि के व्यक्ति हैं! इनके आने से हरदोई जनपद के गरीब तबके के लोगों को लाइसेंस बनवाना हुआ । अब बेहद आसान ,लोग आर.आई की प्रसंसा व सराहना कर हैं। उक्त रिपोर्ट नूरुद्दीन नूर ने दी । 

रक्षा बंधन : बहनों ने बांधी राखी

Image
संडीला , हरदोई ( नूरूद्दीन की रिपोर्ट) कस्बा संडीला में आज रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने भाइयों को राखियां बांधी।  जिस तरह से हरदोई को भक्त प्रहलाद नगरी के लिये दुनिया भर में जाना जाता है! उसी तरह यहां तहजीबों के संगम, एकता और भाईचारे की मिसालें भी भरी पड़ी हैं। एक ऐसे वक्त में जब धर्म के नाम पर बांटने की राजनीती करने वाले सरगर्म हैं! और लोगों में नफरत के बीज बोए जा रहे हैं! फिर इसी हरदोई से एकता और भाइचारे का ऐसा संदेश गया है।जो ऐसे तत्वों के मुंह पर करारा तमाचा है। आज भाई-बहन के प्रेम व आस्था के पर्व रक्षाबंधन के खुशी के मौ़के पर बहनों ने एमएलसी राजपाल कश्यप व जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू को राखी बांधकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया वहीं एमएलसी डॉ0 राजपाल कश्यप ने सभी बहनों को उनकी हमेशा हिफाज़त करने का भरोसा दिया इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू, लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित सिंह मीतू, यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, युवजन सभा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू, मोहम्मद आजम, रिजवान सिद्दीकी, मोहम्मद शफी, पंकज कश्यप...