अब हो रहा RTO कार्यालय भ्रष्टाचार से मुक्त
संडीला, हरदोई ( नूरुद्दीन की रिपोर्ट) सूचना के अनुसार संभागीय निरीक्षक प्राविधिकी ( आर.आई ) विकास कुमार यादव स्वच्छ छवि व भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को लेकर हरदोई आर.टी.ओ.ऑफिस को दलालों से मुक्त रखने का पूरा पूरा प्रयास कर रहे हैं! तथा ड्राइविंग लाइसेंस में चल रही दलाली पर कसा शिकंजा अगस्त सन 2019, में हरदोई जनपद का चार्ज लेते ही l सबसे पहले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया आर. आई विकास कुमार यादव एक अच्छी छवि के व्यक्ति हैं! इनके आने से हरदोई जनपद के गरीब तबके के लोगों को लाइसेंस बनवाना हुआ । अब बेहद आसान ,लोग आर.आई की प्रसंसा व सराहना कर हैं। उक्त रिपोर्ट नूरुद्दीन नूर ने दी ।