क्लीनिक का किया उद्घाटन
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन की रिपोर्ट) नगर क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली रोड निकट बाईपास आई आर इंटर कॉलेज चक्कर रोड पर आज दिनांक 7/ 8/20/20 को हेल्थ केयर फार्मेसी एंड क्लीनिक का उद्घाटन सुबह 11:00 बजे डॉक्टर एसo अहमद ने फीता काटकर किया हेल्थ केयर फार्मेसी एंड क्लीनिक पर हर प्रकार की अंग्रेजी यूनानी और जानवरो की दवाई उचित मूल्य पर मिलती हैं!
इसकी जानकारी मुशीर अहमद व तुफैल अहमद ने दी और सिराज टाइम्स की पूरी टीम को आमंत्रित किया गया इस मौके पर टीम ने अपना फर्ज़ निभाते हुए कवरेज कि और वहा काफी सदस्य मौजुद रहे!