मरीजों को मेडिसिन व मास्क बांटा

संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन की रिपोर्ट) राजधानी लखनऊ मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिलावरनगर हेल्थ केयर क्लीनिक डॉक्टर पूजा ने बताया, कि इस लॉकडाउन कोरोना महामारी को देखते हुए। गरीब परिवार के मरीजों को मेडिसिन व मास्क निशुल्क में दी गई है। और जो भी गंभीर मरीज आते थे।


उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया जाता था!तथा मेडिसिन भी निशुल्क में दी जाती थी। जैसे खांसी, बुखार,आदि होती है। तो उन्हें मेडिसिन देने के बाद डॉक्टर पूजा मरीजों को मुफ्त सलाह देकर लखनऊ प्राइवेट य सरकारी अस्पताल में दिखाकर उपचार ले सकते हैं। कोविड-19 को लेकर प्रशासन की शक्ति के बाद भी करोना, जैसे घातक बीमारी पैर पसार रही है। कोरोना महामारी कोविड-19, में 7 से 8, मरीज ऐसे आए थे। जिनकी 4 से 8 घंटे में मृत्यु हो गई, हेल्थ केयर क्लीनिक को खुले 9 माह हो रहे हैं। डॉ पूजा ने बताया इस करोना महामारी के दौरान में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किए गए व मुफ्त मेडिसिन भी दी गई लोग डॉक्टर पूजा की प्रशंसा व सराहना कर रहे हैं! डॉक्टर पूजा एक समाज सेविका भी हैं!जिससे लोग प्रशंसा करते है। 


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज