मिलीभगत से सरकार को विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे

संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन की रिपोर्ट) ब्लाक कोथावां चंदपुर मजरा फरेंदा में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से सरकार को विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं! मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चंदपुर में जो इंटरलॉकिंग का मानक पूरा दिखाया गया है! वह रामस्वरूप के मकान से रतन के घर तक लेकिन इंटरलॉकिंग रोड से गजराज के मकान तक ही हुई है! रामस्वरूप ने बताया कि गांव में10,परसेंट ही शौचालय बने हैं! जो पात्र व्यक्ति थे! उन्हें न देकर प्रधान ने अपने चहेतो को शौचालय व आवास दिए हैं! प्रधान ने प्रति शौचालय से एक एक 1000, रूपये भी वसूला गया है! चिरैया तालाब से मल्हेरा बॉर्डर तक दो लाख 85000, का फर्जी पेमेंट निकाल लिया गया जिन लोगों ने मनरेगा में जॉब कार्ड धारक हैं! उन्होंने काम किया उनकी मजदूरी खाते में नहीं डाली गई उन लोगों से ठेके पर काम कराया गया है! ड्रेन की सफाई तालाबों की खुदाई नाली खड़ंजा आदि कार्य कागजों पर ही दिखाए गए हैं! जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं कराया गया है! गांव में निकलने लायक कोई रास्ता नहीं है! गांव के अंदर के तालाब के पानी का निकास तक नहीं बना है! नाली जिससे हल्की बरसात होने से रास्ते निकलने लायक नहीं रहते हैं! ममता देवी पत्नी सुंदरलाल प्रधानमंत्री आवास में पात्र पाए गए लेकिन उन्हें आवास नहीं दिया गया जो इंटरलॉकिंग 4, माह पूर्व हुई थी! वाह जगह जगह बैठ गई है!


जिससे यह साबित होता है! कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की सांठगांठ से खेल हो रहा है! या खेल 1, ग्राम सभा का नहीं है! सभी मजरे जैसे नवाजी पुर, चंद्रपुर, जलियापुर, शेखवापुर, गंज, खामरमऊ, फरेंदा, आदि ग्रामों का बुरा हाल है! गांव में कोई सफाई कर्मी भी नहीं है! गांव में जो पंचायत घर बन रहा है! वह भी मानक विहीन है! शासन प्रशासन से मांग है। कि उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया