प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय का हुआ स्थानांतरण
(वहाजुद्दीन ग़ौरी)
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय का स्थानांतरण हो गया है, इसके बाद से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि जब से श्री राय ने बिसवां कोतवाली की बागडोर संभाली उसके बाद से अपराधियों के हौसले पस्त होने लगे। प्रभारी निरीक्षक ने हमेशा अपराध पर लगाम कसने के लिए दिन-रात एक कर दिया ।
बृजेश राय का ट्रांसफर थाना रामकोट में हो गया है और बिसवां कोतवाली में इंद्रजीत सिंह नए कोतवाल के रूप में थाना मिश्रिख से ट्रांसफर होकर आए हैं।