रक्षा बंधन : बहनों ने बांधी राखी
संडीला , हरदोई ( नूरूद्दीन की रिपोर्ट) कस्बा संडीला में आज रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने भाइयों को राखियां बांधी।
जिस तरह से हरदोई को भक्त प्रहलाद नगरी के लिये दुनिया भर में जाना जाता है! उसी तरह यहां तहजीबों के संगम, एकता और भाईचारे की मिसालें भी भरी पड़ी हैं। एक ऐसे वक्त में जब धर्म के नाम पर बांटने की राजनीती करने वाले सरगर्म हैं! और लोगों में नफरत के बीज बोए जा रहे हैं! फिर इसी हरदोई से एकता और भाइचारे का ऐसा संदेश गया है।जो ऐसे तत्वों के मुंह पर करारा तमाचा है।
आज भाई-बहन के प्रेम व आस्था के पर्व रक्षाबंधन के खुशी के मौ़के पर बहनों ने एमएलसी राजपाल कश्यप व जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू को राखी बांधकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया वहीं एमएलसी डॉ0 राजपाल कश्यप ने सभी बहनों को उनकी हमेशा हिफाज़त करने का भरोसा दिया इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू, लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित सिंह मीतू, यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, युवजन सभा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू, मोहम्मद आजम, रिजवान सिद्दीकी, मोहम्मद शफी, पंकज कश्यप, आदि लोग मौजूद रहे।