सरकार को लाखों का चूना प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने लगाया

• मानक विहीन शौचालय व खड़ंजा, शासन द्वारा लगाया गया जुर्माना ! 


• सिराज टाइम्स की खबर का असर , उच्च अधिकारी ने दिए निर्देश


संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन की रिपोर्ट) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक संडीला मिली जानकारी के अनुसार उत्तर कोध में बने अधूरे शौचालय कुछ शौचालय में सीट नहीं है! तो किसी में पल्ले ही नहीं लगे हैं! जिससे यह साबित होता है! कि सरकार को लाखों का चूना प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी मिलकर लगा चुके व हड़प चुके हैं!


मिली जानकारी के अनुसार उत्तर कोध ग्राम सभा में जितने भी शौचालय बने हैं! वह सब अधूरे हैं! जिसकी शिकायत सूरज, नरेश, रामसनेही, अयोध्या, राम कुमार, श्री कृष्ण, ने  खण्ड विकास अधिकारी से की थी!जो बेहड़ा गांव में खड़ंजा निर्माण किया गया था! वह मानक विहीन है! जिसकी जांच में शिकायत सही पाई गई जिसकी खबर सिराज टाइम्स में पहले भी प्रकाशित हो चुकी है! ग्राम प्रधान अपने आप को दबंग व्यक्ति कहलाता है! शासन की तरफ से प्रधान के ऊपर जुर्माना भी हुआ है! 51164, रुपए का जुर्माने की रकम शासन व प्रशासन की तरफ से वसूल की जाएगी!



 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज