सीओ पीयूष कुमार का हुआ ट्रांसफर, सुशील कुमार बने सीओ
(वहाजुद्दीन ग़ौरी)
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय का स्थानांतरण के बाद आज बिसवां सीओ पीयूष कुमार सिंह का भी ट्रांसफर हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले से आये सुशील कुमार सिंह बिसवां के नवागत सीओ बने।