नये पदाधिकारी जुङे
संडीला , हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू के जिला कार्यालय पर एक बैठक हुईl बैठक में कुछ नए पदाधिकारी जोड़े गए हैंl जिसमें मोहम्मद सलीम वार्ड नंबर 19 के नगर अध्यक्ष बनाए गएl फहीमुद्दीन लवली ग्राम सभा अध्यक्ष और मोहम्मद सुफियान सदस्य नूर अहमद सदस्य बनाए गए, इस मौके पर मौजूद रहे /
युवा नगर अध्यक्ष अयाज अंसारी,चांद बाबू युवा जिला अध्यक्ष,मोहम्मद शफीक महासचिव,आसिफ कुरेशी मोहम्मद अमान और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेl हमारा लक्ष्य है, किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू भाई के कंधों को मजबूत करना और अपने संगठन को मजबूत करना जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन सावित्री सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए।