Posts

Showing posts from September, 2020

2021 से चेक पेमेंट्स के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली

Image
नई दिल्ली । मिली जानकारी के अनुसार बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक जनवरी 2021 से चेक पेमेंट्स के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली लाने का निर्णय लिया है। उक्त सिस्टम में 50,000 से अधिक के भुगतान में दोबारा पुष्टि करने के लिए मुख्य जानकारियों की आवश्यकता होगी। इस सुविधा का उपयोग करना खाताधारक पर निर्भर करेगा। देखते है आने वाले समय में यह प्रणाली कितनी लाभदायक सिद्ध होती है।  

पचास हजार रू० का वांछित इनामिया अभियुक्त मिथुन गिरफ्तार

Image
                सिराज टाइम्स न्यूज़ सीतापुर। जानकारी के अनुसार थाना सिधौली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार रू० का वांछित इनामिया अभियुक्त मिथुन पुत्र बाबू लाल नि0 ग्राम चिडावल थाना टोंक खुर्द जनपद देवास मध्य प्रदेश गिरफ्तार। अभियुक्त गोली लगने से घायल, थानाध्यक्ष अटरिया बाल बाल बचे। अपराधी थाना इटौंजा जनपद लखनऊ में लूट के मुकदमें में था वांछित। जनपद सीतापुर के थाना अटरिया व थाना सिधौली एवम् सर्विलांस टीम पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, जनपद उन्नाव, रायबरेली की स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही। एक अन्य अभियुक्त साजिद पुत्र नवाब नि0 ग्राम झोकर थाना मतसी जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश भी गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से एक ट्रक, किया सेल्टास कार, नम्बर प्लेट व नम्बर स्टीकर, लाक कटर, 02 अदद तमंचा, 4 अदद जिन्दा व 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद की गई। उक्त जानकारी पुलिस विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया

Image
       (वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । आज सुबह 9 बजे पुलिस टीम द्वारा मंगरहिया तिराहे के पास से दो अभियुक्ता रूबी पत्नी स्व रामू पुत्री लालता निवासी मधवापुर थाना बिसवां व मोहिनी पत्नी धनपाल पुत्री लल्ला निवासी बिमरी थाना मानपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक अदद पीली धातु की चैन बरामद की गई।पकड़े गए अभियुक्ता के विरूद्ध मु0 अ0 स 0 487/20 धारा 411 आईपीसी अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

कान्हा पैलेस में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई

Image
रिपोर्ट :- अब्दुल रऊफ  नजीबाबाद । मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 की जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के मकसद से नगर के कान्हा पैलेस में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आशा, आंगनवाड़ी, लेखपाल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया । मास्टर ट्रेनर एवं कोरोना के तहसील नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश निराला ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया ।  जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कार्यक्रम में शिरकत कर आशा आंगनवाड़ी की समस्याओं को विस्तार से जाना और जनाना अस्पताल में पानी और शौचालय के साथ-साथ सफाई व्यवस्था की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 15 दिन में सुधारने के निर्देश दिए । जिला अधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा कि कोरोना काल में सभी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें । पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाये जाने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि मानव शरीर में कोरोना का लोड अधिक हो जाता है तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है और जैसे ही शरीर से कोरोना का लोड कम हो जाता हैं तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव हो सकती है । यह एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जिसका बचाव ही इस

नवागत चौकी इंचार्ज का हुआ स्वागत

Image
रिपोर्ट :- अब्दुल रऊफ  नजीबाबाद । मिली जानकारी के अनुसार भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नवागत चौकी इंचार्ज का हुआ भव्य स्वागत नवागत चौकी इंचार्ज भागूवाला मुकेश कुमार भागू वाला मैं चार्ज लेने पर भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रेहान अंसारी एडवोकेट वे साथी पत्रकारों ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद अहमद इंतजार अहमद कार्यकारिणी सदस्य नासिर अहमद नितिन कुमार दीपक कुमार महफूज आदि ने फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। उक्त जानकारी अब्दुल रऊफ ने दी।

विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ

बिसवां, सीतापुर। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि साहित्य सृजन मंच के संयोजन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। साहित्यकार संदीप मिश्र 'सरस' ने कहा- "आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी निराशाजनक तथ्य यह है कि हम मातृभाषा हिन्दी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रभाषा नहीं बना सके। हमें यह संकल्प लेना होगा कि हिन्दी को उसका वास्तविक मान दिलायेंगे। हिन्दी भारत की धड़कन है। आज का दिन हिन्दी के प्रति अधिक दृढ़-संकल्पित होने का दिन है। हिन्दी को अधिकारिक कार्यों में भी अधिकाधिक महत्व देना होगा।" गोष्ठी में कवियों एवं साहित्यकारों ने हिन्दी की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित करते हुए अपने विचार रखे।    

पुलिस के संग दबंग कब्जे पर उतारू , पीड़िता ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार 

बिसवां, सीतापुर । थाना सदरपुर के अंतर्गत ग्राम कैमहरा कला स्थित मकान बिसवां देबियापुर रोड सलमा बेगम बिसवां निवासी ने गहमाह जरिए बैनामा मकान बनवाया जिस पर थाना सदरपुर के सरैंया चलाकापुर निवासी सुनील कुमार पुत्र राम औतार ने उनके मकान पर नाजायज कब्जा करने की गरज से दर्जनों साथियों सहित रात्रि में धावा बोल दिया । मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर मकामी चौकी देबियापुर की पुलिस ने पीड़िता सलमा बेगम उनके बच्चों पर मकान सुनील कुमार के हक में देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, दबंगों ने हरिजन एक्ट लगाने की भी धमकी देने लगे, और तरह-तरह से परेशान करने लगे ।  तब सलमा बेगम ने सिविल जज जू0डी0 बिसवां से स्टे आर्डर ले लिया जिसमें जज ने सुनील कुमार आदि को हस्तक्षेप करने को मना कर दिया लेकिन वह लोग फिर भी दबाव बना बना रहे हैं और जान से मारने सहित तमाम धमकियां दे रहे हैं । मजबूरन पीड़िता ने मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अफसरों से जानमाल की हिफाजत की गुहार लगाई है।      

नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

Image
खैराबाद, सीतापुर। ललियापुर में सीतापुर आई हॉस्पिटल खैराबाद ब्रांच द्वारा  (0A)शाहरूख अहमद ,अरुणेश रस्तोगी ऑप्टोमेट्रिश के नेतृत्व में  नेत्र शिविर का आयोजन किया गया ज्ञात हो कि सीतापुर आई हॉस्पिटल की (ब्रांच सीतापुर आई हॉस्पिटल खैराबाद मैं ओपनिंग 31 दिसंबर  2019  होने के बाद कस्बे के लोगों को  सीतापुर जाने की कठिनाइयों से निजात मिल गई यही नहीं अरुणेश रस्तोगी (ऑप्टोमेट्रीश) के द्वारा मोहल्ला ललियापुर में  नेत्र शिविर का कैंप लगाकर मरीजो को देखा जिसमें 5 मरीज मोतियाबिंद व नजर की बहुत दिक्कत होने पर सीतापुर आई हॉस्पिटल रेफर किया गया है  अरुणेश रस्तोगी ने बताया कि यह कैंप मात्र 1 दिन के लिए नहीं बल्कि प्रतिदिन प्रत्येक मोहल्ले में लगाया जाता है जिसमें आंख के मामले में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को नि:शुल्क देखा जाता है इस मौके पर शाहरुख अहमद ओ0ए0 के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत  नेत्र शिविर कैंप में मरीजों को शोसल डिस्टेंसिंग   बनाए रखने की हिदायत दी।       

फज़ल अहमद का ब्रेन स्ट्रोक से हुआ इंतेकाल , हुई तदफीन

Image
सिराज अहमद पत्रकार को पितृशोक बिसवां, सीतापुर । पत्रकार सिराज अहमद के पिता फजल अहमद (100 वर्ष ) का ब्रेन स्ट्रोक से इंतेकाल हो गया , जिनकी तदफीन खल्लास पीर कब्रिस्तान मे हुई।  स्वर्गीय श्री अहमद ने अपने जीवन में अच्छी गन्ना पैदावार हेतु रेंज गन्ना प्रतियोगिता समिति के तहत लगातार तीन बार 14 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।  फज़ल अहमद के इंतेकाल से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकारिता जगत, राजनीतिक , धार्मिक तथा किसान वर्ग के लोगों ने शोक व्यक्त किया।