दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया
(वहाजुद्दीन ग़ौरी)
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
आज सुबह 9 बजे पुलिस टीम द्वारा मंगरहिया तिराहे के पास से दो अभियुक्ता रूबी पत्नी स्व रामू पुत्री लालता निवासी मधवापुर थाना बिसवां व मोहिनी पत्नी धनपाल पुत्री लल्ला निवासी बिमरी थाना मानपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक अदद पीली धातु की चैन बरामद की गई।पकड़े गए अभियुक्ता के विरूद्ध मु0 अ0 स0 487/20 धारा 411 आईपीसी अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।