कान्हा पैलेस में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई

रिपोर्ट :- अब्दुल रऊफ 


नजीबाबाद । मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 की जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के मकसद से नगर के कान्हा पैलेस में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आशा, आंगनवाड़ी, लेखपाल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया । मास्टर ट्रेनर एवं कोरोना के तहसील नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश निराला ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया । 



जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कार्यक्रम में शिरकत कर आशा आंगनवाड़ी की समस्याओं को विस्तार से जाना और जनाना अस्पताल में पानी और शौचालय के साथ-साथ सफाई व्यवस्था की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 15 दिन में सुधारने के निर्देश दिए । जिला अधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा कि कोरोना काल में सभी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें । पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाये जाने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि मानव शरीर में कोरोना का लोड अधिक हो जाता है तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है और जैसे ही शरीर से कोरोना का लोड कम हो जाता हैं तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव हो सकती है । यह एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जिसका बचाव ही इसका इलाज है । दो राशन डीलरों को बेहतर काम करने पर मीटिंग के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि सभी आशा एवं आगनवाड़ी घर घर जाकर अधिक से अधिक सैंपल कराएं । जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहा है उसका सैंपल बहुत ही जरूरी है । तहसील में कोरोना के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश निराला ने एक बूढ़े बाबा का उदाहरण देते हुए कोरोना के बारे में विस्तार से समझाया । उन्होंने सभी से इस महामारी से निपटने में सहयोग करने की अपील भी की । मीटिंग में एसडीएम बृजेश कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन से सीनियर मेडिकल ऑफिसर, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, बीडीओ आदि मौजूद थे । उक्त जानकारी अब्दुल रऊफ ने दी।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया