नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

खैराबाद, सीतापुर। ललियापुर में सीतापुर आई हॉस्पिटल खैराबाद ब्रांच द्वारा  (0A)शाहरूख अहमद ,अरुणेश रस्तोगी ऑप्टोमेट्रिश के नेतृत्व में  नेत्र शिविर का आयोजन किया गया


ज्ञात हो कि सीतापुर आई हॉस्पिटल की (ब्रांच सीतापुर आई हॉस्पिटल खैराबाद मैं ओपनिंग 31 दिसंबर  2019  होने के बाद कस्बे के लोगों को  सीतापुर जाने की कठिनाइयों से निजात मिल गई यही नहीं अरुणेश रस्तोगी (ऑप्टोमेट्रीश) के द्वारा मोहल्ला ललियापुर में  नेत्र शिविर का कैंप लगाकर मरीजो को देखा जिसमें 5 मरीज मोतियाबिंद व नजर की बहुत दिक्कत होने पर सीतापुर आई हॉस्पिटल रेफर किया गया है  अरुणेश रस्तोगी ने बताया कि यह कैंप मात्र 1 दिन के लिए नहीं बल्कि प्रतिदिन प्रत्येक मोहल्ले में लगाया जाता है जिसमें आंख के मामले में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को नि:शुल्क देखा जाता है इस मौके पर शाहरुख अहमद ओ0ए0 के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत  नेत्र शिविर कैंप में मरीजों को शोसल डिस्टेंसिंग   बनाए रखने की हिदायत दी।



 


    


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया