पचास हजार रू० का वांछित इनामिया अभियुक्त मिथुन गिरफ्तार

               सिराज टाइम्स न्यूज़


सीतापुर। जानकारी के अनुसार थाना सिधौली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार रू० का वांछित इनामिया अभियुक्त मिथुन पुत्र बाबू लाल नि0 ग्राम चिडावल थाना टोंक खुर्द जनपद देवास मध्य प्रदेश गिरफ्तार। अभियुक्त गोली लगने से घायल, थानाध्यक्ष अटरिया बाल बाल बचे। अपराधी थाना इटौंजा जनपद लखनऊ में लूट के मुकदमें में था वांछित। जनपद सीतापुर के थाना अटरिया व थाना सिधौली एवम् सर्विलांस टीम पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, जनपद उन्नाव, रायबरेली की स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही। एक अन्य अभियुक्त साजिद पुत्र नवाब नि0 ग्राम झोकर थाना मतसी जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश भी गिरफ्तार।


अभियुक्तों के कब्जे से एक ट्रक, किया सेल्टास कार, नम्बर प्लेट व नम्बर स्टीकर, लाक कटर, 02 अदद तमंचा, 4 अदद जिन्दा व 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद की गई। उक्त जानकारी पुलिस विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया