फज़ल अहमद का ब्रेन स्ट्रोक से हुआ इंतेकाल , हुई तदफीन

सिराज अहमद पत्रकार को पितृशोक


बिसवां, सीतापुर । पत्रकार सिराज अहमद के पिता फजल अहमद (100 वर्ष ) का ब्रेन स्ट्रोक से इंतेकाल हो गया , जिनकी तदफीन खल्लास पीर कब्रिस्तान मे हुई। 


स्वर्गीय श्री अहमद ने अपने जीवन में अच्छी गन्ना पैदावार हेतु रेंज गन्ना प्रतियोगिता समिति के तहत लगातार तीन बार 14 जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 



फज़ल अहमद के इंतेकाल से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकारिता जगत, राजनीतिक , धार्मिक तथा किसान वर्ग के लोगों ने शोक व्यक्त किया। 


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया