पुलिस के संग दबंग कब्जे पर उतारू , पीड़िता ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार
बिसवां, सीतापुर । थाना सदरपुर के अंतर्गत ग्राम कैमहरा कला स्थित मकान बिसवां देबियापुर रोड सलमा बेगम बिसवां निवासी ने गहमाह जरिए बैनामा मकान बनवाया जिस पर थाना सदरपुर के सरैंया चलाकापुर निवासी सुनील कुमार पुत्र राम औतार ने उनके मकान पर नाजायज कब्जा करने की गरज से दर्जनों साथियों सहित रात्रि में धावा बोल दिया । मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर मकामी चौकी देबियापुर की पुलिस ने पीड़िता सलमा बेगम उनके बच्चों पर मकान सुनील कुमार के हक में देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया, दबंगों ने हरिजन एक्ट लगाने की भी धमकी देने लगे, और तरह-तरह से परेशान करने लगे ।
तब सलमा बेगम ने सिविल जज जू0डी0 बिसवां से स्टे आर्डर ले लिया जिसमें जज ने सुनील कुमार आदि को हस्तक्षेप करने को मना कर दिया लेकिन वह लोग फिर भी दबाव बना बना रहे हैं और जान से मारने सहित तमाम धमकियां दे रहे हैं । मजबूरन पीड़िता ने मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अफसरों से जानमाल की हिफाजत की गुहार लगाई है।