Posts

Showing posts from October, 2020

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट , महिला की मौत

Image
सांडा, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) थाना बिसवां के अंतर्गत ग्राम सांडा के एक घर के अंदर अचानक आग लग जाने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया । मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामला ग्राम सांडा निवासी बशीरुद्दीन के निवास स्थान का है।।      इस ब्लास्ट से उनके भतीजे हसमत अली की एक दीवार पूर्ण रूप से टूट गई तथा अतहर अली उत्तर बशीरुद्दीन उम्र 40 वर्ष के मकान की दीवार व लिंटर चटक गया है सकीना पत्नी बशीरुद्दीन उम्र 65 वर्ष की मृत्यु हो गई है । संबंधित ग्राम की महिलाओं में उक्त ब्लास्ट के बाद से भय देखा जा रहा है।   

सर सैय्यद अहमद की 202 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की !

Image
तम्बौर, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) सर सैय्यद अहमद की 202 वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एएमयू ओल्ड बॉय एसोसिएशन सीतापुर के अध्यक्ष अयाज़ अहमद अय्यूबी अलीग ने कहा कि महान समाज सुधारक एवं एएमयू के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान का नाम सबसे ऊपर है। आज भी उन्हीं के बलिदान व दया की जरूरत है।आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जैसी महामारी के कारण इसका आयोजन इस बार नहीं हो सका है जिसका हम सबको अफसोस है। हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन होगा। उक्त मौके पर मुफ्ती मोहम्मद खबीर नदवी अलीग ने सर सैय्यद को खिराज अकीदत पेश करते हुए कहा कि हालात का रोना वह व्यक्त करते हैं। जो इतिहास से ना वाकिफ और एहसास ए कमतरी का शिकार होते हैं। आज के हालात इतने बुरे नहीं है जितने पहले गुजर चुके हैं।   कौन नहीं जानता कि सर सैयद द्वारा स्थापित मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मात्र एक शैक्षिक संस्था ही नहीं बल्कि इस्लामी सभ्यता पर आधारित भारतीय संस्कृत का वह हसीन ताजमहल है। जिसको देखकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊपर ऊंचा हो जाता है। और वह विश्व में अपनी विशेषता के कारण अलग पहच

अब पानी का दुरुपयोग भारत में 1 लाख रुपये तक के जुर्माना और 5 साल तक की जेल की सजा के साथ दंडनीय अपराध होगा

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार पानी की बर्बादी करने वालों को अब सावधान रहने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति और सरकारी संस्था यदि भूजल स्रोत से हासिल होने वाले पीने योग्य पानी (पोटेबल वाटर) की बर्बादी या बेवजह इस्तेमाल करता है तो यह एक दंडात्मक अपराध माना जाएगा। इससे पहले भारत में पानी की बर्बादी को लेकर दंड का कोई प्रावधान नहीं था। घरों की टंकियों के अलावा कई बार टैंकों से जगह-जगह पानी पहुंचाने वाली नागरिक संस्थाएं भी पानी की बर्बादी करती है। सीजीडब्ल्यूए के नए निर्देश के अनुसार पीने योग्य पानी का दुरुपयोग भारत में 1 लाख रुपये तक के जुर्माना और 5 साल तक की जेल की सजा के साथ दंडनीय अपराध होगा। उक्त जानकारियां सूत्रों से मिली हैं।     

पुलिस गश्त करती रही चोरी होती रही

Image
संडीला , हरदोई। संवाद सूत्र द्वारा जानकारी दी गई कि महादेव पुत्र रामदीन मौर्य ग्राम मीर नगर अजिगवां थाना संडीला जिला हरदोई का मूल निवासी है। बीती रात को चोरों ने घर की दीवार मे सेंध कर चोरी कर नगदी व जेवरात उड़ाए पुलिस गश्त करती रही चोरी होती रही लगातार क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बराबर होती रहती है! जनता में इसके विरुद्ध काफी आक्रोश है! लोग पहले से ही वैश्विक महामारी की मार झेल रहे ऊपर से इलाके में चोरी का प्रकोप लोगों का कहना है! कि बेरोजगारी रोज पर रोज दरवाजे पर दस्तक दे रही है! से पहले से ही हालात काफी खराब है! सभी प्रकार के काम पहले से बंद पड़े हैं! कैसे भी करके लोग मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं! क्षेत्र के लोग खुद जाकर अपने सामान की स्वयं सुरक्षा कर रहे हैं! पुलिस की गस्त की खुली पोल और चोरों ने दीवार में सेंध कर चोरी को दिया अंजाम जेवरात व आभूषण 2 जोड़ी सोने की झुमकी 2 सोने की नथुनी 2 कमर बिछुवा चांदी के 2 जोड़ी चांदी कि पायल 2 जोड़ी सोने की माला 5 बिछिया चांदी की और एक चांदी की सुतिया व एक जोड़ी चांदी के तोड़ा व एक चांदी की चैन व चांदी की चिमटी व 24 हजार नगदी

गूगल ने 240 से ज्यादा मोबाइल ऐप्स को बैन किया

Image
नई दिल्ली- लखनऊ । गूगल ने अपने प्ले स्टोर से से मैलिशस ऐप्स को फिर से हटाया है। मिली जानकारी के अनुसार गूगल ने 240 से ज्यादा मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है क्योंकि यूजर्स इन खतरनाक ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और वो तुरंत इन्हें अपने मोबाइल से डिलीट कर दें। गूगल के फैसले से सॉफ्टवेयर्स कंपनियों को बड़ा नुकसान होगा। 

ए०आई०एम०आई०एम० की बैठक संपन्न

Image
संडीला, हरदोई। हमारे संवाद सूत्र ने जानकारी दी कि आज ए०आई०एम०आई०एम० पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमे शादाब अली,हरदोई जिला माहा सचिव, इसरत अली, हरदोई विधान सभा अध्यक्ष,अाफताब बेग, हरदोई नगर अध्यक्ष, आबिद अली,हरदोई सचिव,अतीक अहमद अन्सारी, संडीला नगर अध्यक्ष,मो०अकबर सिद्दीकी संडीला नगर उपाध्यक्ष,रफी अहमद नगर महाँ सचिव.अरबी हसन,नगर कोसा अध्यक्ष,मो०पप्पु.नगर सचिव,मो० बासिद, अन्सारी संगठन मंत्री,नसीम अहमद, नसीब अहमद, अफजाल अहमद ,मो० अफरोज अन्सारी,मो०जैदअन्सारी,मुजीब अहमद ,मो०चादँ अन्सारी,अकील अहमद,फहीम अहमद,सिराज अहमद,बादशा अहमद,जैद अहमद,रफीक अहमद ,सारुक अहमद, सकील अहमद, मो० सहेनशा, जीशान अहमद, वाहिद अहमद, तुफेल अहमद, मो० हासिम अन्सारी ने उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर पार्टी को मजबूत करने हेतु संकल्प लिया।   

जाति धर्म से ऊपर मानव जाति है: डॉ० सादुल हसन नदवी 

Image
  ऑल इंडिया पयाम-ए - -इंसानियतफ़ोरम के मेडिकल कैम्प मैं 1000 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिला !                सिराज टाइम्स न्यूज़ खैराबाद , सीतापुर । ऑल इंडिया पयाम-ए -इंसानियत फ़ोरम (लखनऊ) के बैनर तले एक मेडिकल कैम्प आयोजित हुआ। उक्त शिविर में बलरामपुर अस्पताल लखनऊ के डॉक्टरों (विशेषज्ञों) द्वारा डेंगू व मलेरिया सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की निःशुल्क जांच के साथ मुफ्त में दवा वितरित की गई। कैंप में लगभग १००० रोगियों को इलाज व मुफ़्त परामर्श दिया गया। उक्त मौके पर डॉ० सादुल हसन नदवी ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर मानव जाति है। इसकी सेवा ही सच्ची सेवा है। मानव का जन्म मात्र ही एक दूसरे की सेवा व सहयोग के लिए हुआ है। संस्था के जिला सीतापुर कोऑर्डिनेटर चौधरी मो० शफीक ने कहा कि आज लोग जाति-धर्म में बंटकर मानव सेवा के पुनीत कार्य को भूलते जा रहे हैं। गरीबों की सेवा में लोग आगे आएं तो अच्छे समाज का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करना है ! संस्था की और से बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों में राहत सामग्री, बाढ़ ग्रस्त इलाकों मे

फखरुद्दीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाई गई जयंती

Image
         (वहाजुद्दीन ग़ौरी)  महमूदाबाद, सीतापुर। संस्था द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई कि फख़रुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए महात्मा गाँधी की 151वीं जयन्ती व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संजीव श्रीवास्तव जी ने की । संचालन डॉ दाऊद अहमद ने किया । इस अवसर पर डॉ संजीव सैकिया, डॉ राजश्री सक्सेना, डॉ प्रार्थना सिंह, अजय श्रीवास्तव, नन्द किशोर, प्रीति श्रीवास्तव, छन्नू लाल, सुनील, देशराज, बब्लू, सन्तोष, उमेश आदि उपस्थित रहे ।

राहुल गांधी और प्रियंका को हाथरस जाने से रोका

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पीड़िता दलित परिवार से मिलने निकले , रास्ते में उन्हें रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा बाधाएं उत्पन्न की गई। नोयडा में चक्का जाम, मिर्जापुर में डीएम को कांग्रेसियों ने घेरा, लखनऊ समेत कई जिलों में बर्बर लाठीचार्ज की गई। हाथरस पैदल जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका पर पुलिसिया बर्बरता की गई । उक्त जानकारी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई बाद में कहा गया कि उप्र पुलिस पूरी घेरेबंदी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिल्ली लेकर जा रही है।