खाना बनाते समय गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट , महिला की मौत
सांडा, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) थाना बिसवां के अंतर्गत ग्राम सांडा के एक घर के अंदर अचानक आग लग जाने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया । मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामला ग्राम सांडा निवासी बशीरुद्दीन के निवास स्थान का है।। इस ब्लास्ट से उनके भतीजे हसमत अली की एक दीवार पूर्ण रूप से टूट गई तथा अतहर अली उत्तर बशीरुद्दीन उम्र 40 वर्ष के मकान की दीवार व लिंटर चटक गया है सकीना पत्नी बशीरुद्दीन उम्र 65 वर्ष की मृत्यु हो गई है । संबंधित ग्राम की महिलाओं में उक्त ब्लास्ट के बाद से भय देखा जा रहा है।