जाति धर्म से ऊपर मानव जाति है: डॉ० सादुल हसन नदवी 

 


ऑल इंडिया पयाम-ए - -इंसानियतफ़ोरम के मेडिकल कैम्प मैं 1000 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिला !       


       सिराज टाइम्स न्यूज़


खैराबाद , सीतापुर । ऑल इंडिया पयाम-ए -इंसानियत फ़ोरम (लखनऊ) के बैनर तले एक मेडिकल कैम्प आयोजित हुआ। उक्त शिविर में बलरामपुर अस्पताल लखनऊ के डॉक्टरों (विशेषज्ञों) द्वारा डेंगू व मलेरिया सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की निःशुल्क जांच के साथ मुफ्त में दवा वितरित की गई। कैंप में लगभग १००० रोगियों को इलाज व मुफ़्त परामर्श दिया गया। उक्त मौके पर डॉ० सादुल हसन नदवी ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर मानव जाति है। इसकी सेवा ही सच्ची सेवा है। मानव का जन्म मात्र ही एक दूसरे की सेवा व सहयोग के लिए हुआ है।


संस्था के जिला सीतापुर कोऑर्डिनेटर चौधरी मो० शफीक ने कहा कि आज लोग जाति-धर्म में बंटकर मानव सेवा के पुनीत कार्य को भूलते जा रहे हैं। गरीबों की सेवा में लोग आगे आएं तो अच्छे समाज का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करना है ! संस्था की और से बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों में राहत सामग्री, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मेडिकल कैंप तथा रक्तदान शिविर भी किया जाता है। डॉ० मो० फैसल ने कहा इंसानियत की सेवा को देखकर हम लोगों के अंदर भी मानव सेवा भाव का जज्बा काफी और बढ़ गया है हम लोग भी संस्था के पुनीत कार्यों में अपनी सहभागिता दर्ज कराते रहते हैं! और बगैर किसी लालच के सेवा भाव से कार्य किया जाता है । मेडिकल टीम में विशेष रुप से डॉ० अबू बकर , डॉ० फातिमा खान , डॉ० उम्मे अमामा, डॉ० जोया खान, मौ० अर्शी, प्रेम शंकर , मो० इरफान, रविंद्र नाथ यादव , असद अली , मो० आरिफ आदि ने शिविर में मरीजों को देखा तथा दवाई वितरित की। 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज