पुलिस गश्त करती रही चोरी होती रही
संडीला , हरदोई। संवाद सूत्र द्वारा जानकारी दी गई कि महादेव पुत्र रामदीन मौर्य ग्राम मीर नगर अजिगवां थाना संडीला जिला हरदोई का मूल निवासी है। बीती रात को चोरों ने घर की दीवार मे सेंध कर चोरी कर नगदी व जेवरात उड़ाए पुलिस गश्त करती रही चोरी होती रही लगातार क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बराबर होती रहती है! जनता में इसके विरुद्ध काफी आक्रोश है! लोग पहले से ही वैश्विक महामारी की मार झेल रहे ऊपर से इलाके में चोरी का प्रकोप लोगों का कहना है! कि बेरोजगारी रोज पर रोज दरवाजे पर दस्तक दे रही है! से पहले से ही हालात काफी खराब है! सभी प्रकार के काम पहले से बंद पड़े हैं! कैसे भी करके लोग मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं! क्षेत्र के लोग खुद जाकर अपने सामान की स्वयं सुरक्षा कर रहे हैं! पुलिस की गस्त की खुली पोल और चोरों ने दीवार में सेंध कर चोरी को दिया अंजाम जेवरात व आभूषण 2 जोड़ी सोने की झुमकी 2 सोने की नथुनी 2 कमर बिछुवा चांदी के 2 जोड़ी चांदी कि पायल 2 जोड़ी सोने की माला 5 बिछिया चांदी की और एक चांदी की सुतिया व एक जोड़ी चांदी के तोड़ा व एक चांदी की चैन व चांदी की चिमटी व 24 हजार नगदी 5 बक्सा को लेकर चोर रफूचक्कर हो गए! जब सुबह घर के लोग सो कर जागे तो देखा कि घर में सारा सामान इधर से उधर पड़ा हुआ है! और दीवार में किसी ने सेंध कर दिया है! तो वह इधर उधर देखने लगे तो जेवरात व नगदी लेकर चोर फरार हो चुके थे!
काफी खोजबीन करने के पश्चात घर से मात्र 200 मीटर आगे खेत के किनारे खाली पड़ा बक्सा मिला जिसमें काफी संख्या में सामान कपड़े व आभूषण रखे हुए थे जिसकी सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई और शक के आधार पर अनिल उर्फ लड्डू पुत्र राकेश के खिलाफ तहरीर निकट थाना संडीला जनपद हरदोई प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले को संज्ञान लेकर अनिल व लड्डू पुत्र राकेश जांच कर जो भी इस घटना में लिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त रिपोर्ट नूरुद्दीन ने दी।