सर सैय्यद अहमद की 202 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की !
तम्बौर, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) सर सैय्यद अहमद की 202 वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एएमयू ओल्ड बॉय एसोसिएशन सीतापुर के अध्यक्ष अयाज़ अहमद अय्यूबी अलीग ने कहा कि महान समाज सुधारक एवं एएमयू के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान का नाम सबसे ऊपर है। आज भी उन्हीं के बलिदान व दया की जरूरत है।आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जैसी महामारी के कारण इसका आयोजन इस बार नहीं हो सका है जिसका हम सबको अफसोस है। हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन होगा।
उक्त मौके पर मुफ्ती मोहम्मद खबीर नदवी अलीग ने सर सैय्यद को खिराज अकीदत पेश करते हुए कहा कि हालात का रोना वह व्यक्त करते हैं। जो इतिहास से ना वाकिफ और एहसास ए कमतरी का शिकार होते हैं। आज के हालात इतने बुरे नहीं है जितने पहले गुजर चुके हैं।
कौन नहीं जानता कि सर सैयद द्वारा स्थापित मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मात्र एक शैक्षिक संस्था ही नहीं बल्कि इस्लामी सभ्यता पर आधारित भारतीय संस्कृत का वह हसीन ताजमहल है। जिसको देखकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊपर ऊंचा हो जाता है। और वह विश्व में अपनी विशेषता के कारण अलग पहचान रखता है। सैयद दिवस के अवसर पर अलीग बिरादरी के पहनावे से ही यह कल्चर खुद बताता है कि हम अनेकता में एकता का उदाहरण है।
डाक्टर शाहिद इकबाल और शासकीय अधिवक्ता वसी अहमद अंसारी एडवोकेट सहित अलीग बिरादरी के तमाम लोग मौजूद रहे।