Posts

Showing posts from November, 2020

सीतापुर के वामदलों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिनों बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुआ जिसमें एनडीए को जनता द्वारा चुना गया। प्रदेश मे महागठबंधन सरकार भले ही न बना पायी हो लेकिन वामदलों ने अपनी- अंपनी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा और अच्छी संख्या में सीटें जीतने में सफल रही| कुछ कारण की वजह से सरकार न बन पाने का अफ़सोस तो है लेकिन जनता के आदेशानुसार वामदल मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाकर लोकतंत्र को सशक्त करेंगे। ये बात आज वामदलों द्वारा आयोजित हर्ष कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुदीन ने कहीं| बिहार चुनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सीतापुर के समस्त वामदलों के प्रतिनिधियों ने हर्ष कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी| इस अवसर पर एम सलाहुद्दीन, अवनीश त्रिवेदी, गया प्रसाद, सिराज अहमद, अनवर सीतापुरी, वहाजुद्दीन ग़ौरी आदि लोग उपस्थित रहे।     

अखिलेश यादव की मौजूदगी में कैसर जहां व जासमीर अंसारी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की

Image
जनता लाइन में खड़ी रही और उद्योगपति खजाना भरते रहे : अखिलेश  सीतापुर/लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़) ज्यों- ज्यों  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं त्यों- त्यों समाजवादी पार्टी मजबूत होती जा रही है। बताते चलें कि पिछले दिनों हुए राज्यसभा चुनाव के बाद एक बार फिर कई पूर्व सांसदों के साथ उनके समर्थकों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। जिला सीतापुर की राजनीति में महारत हासिल करने वालीं पूर्व सांसद कैसर जहां, पूर्व विधायक, विकास पुरुष एवं चेयरमैन जासमीर अंसारी अपने समर्थकों के साथ आज लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव की खास मौजूदगी में समाजवादी दल का दामन थाम लिया। उक्त दोनों बड़े चेहरों ने जब से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है तब से समाजवादी कार्यकर्ताओं में जोश की लहर देखी जा रही है।  इन दोनों नेताओं के अलावा अशफाक ख़ान, आशीष मिश्रा, मोहम्मद अहमद, शत्रोहन प्रसाद वर्मा, राम सिंह पटेल, राजेश प्रजापति, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद सिंह पटेल आदि पूर्व विधायक व पूर्व सांस...

संडीला पालिका बोर्ड मे बजट हुआ पास !

Image
संडीला , हरदोई (नूर की रिपोर्ट) नगर पालिका परिषद संडीला बोर्ड की बैठक में बहुमत से बजट पास हो गया, जिसके चलते कुछ सभासदों ने बजट ना पास होने की पुरजोर कोशिश की परंतु सदन में अध्यक्ष रईस अंसारी के द्वारा पेश किए किये गये बजट को पारित कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि आज  वित्तीय वर्ष 2020- 21 के आय-व्यय के बजट की स्वीकृति के लिए पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें तकरीबन 18 सभासदों के समर्थन में बजट पास हुआ। बजट में मुख्य रूप से आय के रूप में 394821000,6000000, व्यय के रूप में 294354600 , आय 6466400, कंबल 500000 , अलाव 800000, अपशिष्ट प्रबंधन 15000000, नाला सई 80 लाख इत्यादि शामिल बताया गया है। ज्ञात हो कि जिन सभासदों ने सदन में अविश्वास जताया है ,उनका कहना है बजट पास नहीं हुआ है। लेकिन बजट पास करने में 18 सभासदों के हस्ताक्षर बताए जाते हैं।