अखिलेश यादव की मौजूदगी में कैसर जहां व जासमीर अंसारी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की

जनता लाइन में खड़ी रही और उद्योगपति खजाना भरते रहे : अखिलेश 


सीतापुर/लखनऊ ( सिराज टाइम्स न्यूज़) ज्यों- ज्यों  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं त्यों- त्यों समाजवादी पार्टी मजबूत होती जा रही है। बताते चलें कि पिछले दिनों हुए राज्यसभा चुनाव के बाद एक बार फिर कई पूर्व सांसदों के साथ उनके समर्थकों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।


जिला सीतापुर की राजनीति में महारत हासिल करने वालीं पूर्व सांसद कैसर जहां, पूर्व विधायक, विकास पुरुष एवं चेयरमैन जासमीर अंसारी अपने समर्थकों के साथ आज लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव की खास मौजूदगी में समाजवादी दल का दामन थाम लिया। उक्त दोनों बड़े चेहरों ने जब से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है तब से समाजवादी कार्यकर्ताओं में जोश की लहर देखी जा रही है।



 इन दोनों नेताओं के अलावा अशफाक ख़ान, आशीष मिश्रा, मोहम्मद अहमद, शत्रोहन प्रसाद वर्मा, राम सिंह पटेल, राजेश प्रजापति, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद सिंह पटेल आदि पूर्व विधायक व पूर्व सांसदों ने समाजवादी पार्टी को मजबूती से थामा। 


इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों का रूख़ समाजवादी पार्टी की तरफ देखते हुए अन्य दलों के होश उड़ गए है।


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया