संडीला पालिका बोर्ड मे बजट हुआ पास !

संडीला , हरदोई (नूर की रिपोर्ट) नगर पालिका परिषद संडीला बोर्ड की बैठक में बहुमत से बजट पास हो गया, जिसके चलते कुछ सभासदों ने बजट ना पास होने की पुरजोर कोशिश की परंतु सदन में अध्यक्ष रईस अंसारी के द्वारा पेश किए किये गये बजट को पारित कर दिया गया।


अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि आज  वित्तीय वर्ष 2020- 21 के आय-व्यय के बजट की स्वीकृति के लिए पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें तकरीबन 18 सभासदों के समर्थन में बजट पास हुआ। बजट में मुख्य रूप से आय के रूप में 394821000,6000000, व्यय के रूप में 294354600 , आय 6466400, कंबल 500000 , अलाव 800000, अपशिष्ट प्रबंधन 15000000, नाला सई 80 लाख इत्यादि शामिल बताया गया है। ज्ञात हो कि जिन सभासदों ने सदन में अविश्वास जताया है ,उनका कहना है बजट पास नहीं हुआ है। लेकिन बजट पास करने में 18 सभासदों के हस्ताक्षर बताए जाते हैं।


 


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज