सीतापुर के वामदलों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिनों बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुआ जिसमें एनडीए को जनता द्वारा चुना गया। प्रदेश मे महागठबंधन सरकार भले ही न बना पायी हो लेकिन वामदलों ने अपनी- अंपनी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा और अच्छी संख्या में सीटें जीतने में सफल रही| कुछ कारण की वजह से सरकार न बन पाने का अफ़सोस तो है लेकिन जनता के आदेशानुसार वामदल मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाकर लोकतंत्र को सशक्त करेंगे। ये बात आज वामदलों द्वारा आयोजित हर्ष कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला
संयोजक एम सलाहुदीन ने कहीं| बिहार चुनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सीतापुर के समस्त वामदलों के प्रतिनिधियों ने हर्ष कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी| इस अवसर पर एम सलाहुद्दीन, अवनीश त्रिवेदी, गया प्रसाद, सिराज अहमद, अनवर सीतापुरी, वहाजुद्दीन ग़ौरी आदि लोग उपस्थित रहे।