किसानों के दर्द को हमेशा मुलायम सिंह व अखिलेश यादव ने ही समझा : शमीम कौसर
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने कहा की विगत 2020 में देशवासियों और हम सब पर तमाम मुसीबतों के पहाड़ टूटे, कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी के चलते लाखों लोगों की मौत हो गई , तो वहीं किसानों के लिए भी 2020 दुखमय रहा। आज जो किसान भाई काले कानून के विरोध में आंदोलित है , आंदोलन के दौरान लगभग 45 किसान मौत के मुंह में चले गए जिन्हें में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पूर्व जिला अध्यक्ष आगामी चुनाव में बिसवां विधानसभा से सपा हेतु टिकट के दावेदार होंगे। श्री सिद्दीकी की सक्रियता दिन बा दिन बढ़ती जा रही है।