Posts

Showing posts from December, 2020

किसानों के दर्द को हमेशा मुलायम सिंह व अखिलेश यादव ने ही समझा : शमीम कौसर

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज समाजवादी पार्टी के  पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर  सिद्दीकी ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने कहा की विगत 2020 में देशवासियों और हम सब पर तमाम मुसीबतों के पहाड़ टूटे,  कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी के चलते लाखों लोगों की मौत हो गई ,  तो वहीं किसानों के लिए भी 2020 दुखमय रहा। आज जो किसान भाई काले कानून के विरोध में आंदोलित है , आंदोलन के दौरान लगभग 45 किसान मौत के मुंह में चले गए जिन्हें में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पूर्व जिला अध्यक्ष आगामी चुनाव में बिसवां विधानसभा से सपा हेतु टिकट के दावेदार होंगे।  श्री सिद्दीकी की सक्रियता दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। 

कोटेदार राधा देवी ने सरकारी राशन बाजार में बेचा

Image
  रिपोर्ट :  मो० सज्जाद  सण्डीला, हरदोई। कोटेदारों के खराब रवैये से राशनकार्ड धारकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है , खाद्य एवं रसद विभाग का खाद्यान्न वितरण करने वाले दुकानदार पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के तय यूनिटों में हक़मारी करते हुए कम राशन देना, आदि गैरका़नूनी तरीको को खूब अंजाम देते हैं।  फिर भी संबंधित अधिकारियों का आशीर्वाद हमेशा इन पर बना रहता है। मिली जानकारी के अनुसार नगर की सण्डीला प्रेस के निकट सरकारी उचित दर की दुकान की  कोटेदार  राधा देवी  के द्वारा दस बोरी बाजार में मिल से बेचने का मामला प्रकाश मे आया है। इन बोरियों पर खाद्य एवं रसद विभाग की मुहर  छपी हुई है ।  जब हमारे संवाददाता ने उक्त बाबत पूर्ति निरीक्षक  से बात की , तो उन्होने कहा कि "आज मैं  छुट्टी पर हूं।" वहीं जब उपजिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने लिखित शिकायत देने को कहा।  राशन कार्ड धारकों का कहना है कि आखिर कब  तक   कोटेदार अपनी मनमानी करते रहेंगे ?

किसानों के हक़ के लिए जासमीर अंसारी नज़रबंद निर्मल वर्मा गिरफ्तार

                    सिराज टाइम्स न्यूज सीतापुर (ब्यूरो) किसानों के हक़ के लिए जिला मुख्यालय पर धरने के उद्देश्य से पहुंचे सपाइयों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व विधायक व निर्मल वर्मा एमएलसी आनंद भदौरिया, रामपाल राजवंशी, जिला अध्यक्ष छत्रपाल ,अफजाल कौसर ,दिग्विजय सिंह देव, मनीष रावत, गीता सिंह, सुहेल किदवई सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी के कार्यालय से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। लहरपुर संवाददाता के अनुसार पूर्व विधायक, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता , नगर पालिका परिषद लहरपुर अध्यक्ष तथा विकास पुरुष जासमीर अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को किसान आंदोलन में जाने से रोकने के बाबत स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा नजरबंद कर दिया गया।

किसानों के भारत बंद से जिले में दिखा भयंकर असर , जासमीर अंसारी को नज़रबंद किया गया

Image
किसानों का ना कोई धर्म है, ना जाति और ना कोई वर्ग है : निर्मल वर्मा              सिराज टाइम्स न्यूज सीतापुर (ब्यूरो) आज किसानों के हक़ में भारत बंद का असर जिले की प्रत्येक तहसील में खूब दिखाई दिया । किसानों ने अपने अधिकारों के लिए रैलियों में तख्तियां थामे हुए नारेबाजी़ की।  बिसवां तहसील संवाददाता के अनुसार :- किसान बिल के विरोध में सपाइयों ने प्रदर्शन किया। सेवता में किसान यात्रा निकालने के कारण छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , तथा अन्य सपाइयों को भी पुलिस, बिसवां कोतवाली लाई। जिसके बाद सपाइयों ने बड़े चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। थाना बिसवां में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वालों में पूर्व विधायक निर्मल वर्मा, महेंद्र सिंह यादव (झीन बाबू) लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष , रिजवान अहमद, अफजाल कौसर , अय्यूब कुरैशी फिरोज अहमद, माज़ शब्बीर, इरफान खान आदि हैकिसान आंदोलन में पूर्व विधायक निर्मल वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि किसानों का ना तो कोई धर्म है, न जाति और ना कोई वर्ग है। किसान स्वयं विपक्ष की भूमिका निभा रहा है, अपने अधिकारों के लिए किसान भाई लड़ रह