कोटेदार राधा देवी ने सरकारी राशन बाजार में बेचा
रिपोर्ट : मो० सज्जाद
सण्डीला, हरदोई। कोटेदारों के खराब रवैये से राशनकार्ड धारकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है , खाद्य एवं रसद विभाग का खाद्यान्न वितरण करने वाले दुकानदार पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के तय यूनिटों में हक़मारी करते हुए कम राशन देना, आदि गैरका़नूनी तरीको को खूब अंजाम देते हैं। फिर भी संबंधित अधिकारियों का आशीर्वाद हमेशा इन पर बना रहता है। मिली जानकारी के अनुसार नगर की सण्डीला प्रेस के निकट सरकारी उचित दर की दुकान की कोटेदार राधा देवी के द्वारा दस बोरी बाजार में मिल से बेचने का मामला प्रकाश मे आया है। इन बोरियों पर खाद्य एवं रसद विभाग की मुहर छपी हुई है ।
जब हमारे संवाददाता ने उक्त बाबत पूर्ति निरीक्षक से बात की , तो उन्होने कहा कि "आज मैं छुट्टी पर हूं।" वहीं जब उपजिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने लिखित शिकायत देने को कहा। राशन कार्ड धारकों का कहना है कि आखिर कब तक कोटेदार अपनी मनमानी करते रहेंगे ?